चौपाल संवाद
जहानाबाद, (फतेहपुर)। साधन सहकारी समिति जहानाबाद का चुनाव संपन्न होने के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र निगम अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गए। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर पूर्व प्रधान रीना यादव, पत्नी राजू यादव, निर्विरोध निर्वाचित हुईं। इस पर सपाइयों में हर्ष का माहौल रहा। सभी ने दोनों को माला पहनाकर स्वागत किया और मिष्ठान खिलाकर बधाई दी।

संचालक सदस्य पद पर रमेश यादव, विजय मोहन, सुनील गौतम, अशोक कुमार, प्रीति वर्मा, रीना यादव, बृजेंद्र प्रताप, सुरेश कुमार, नरेंद्र निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। साधन सहकारी समिति में समाजवादी पार्टी का कब्जा होने पर सपाइयों में जश्न का माहौल रहा। सभी एक-दूसरे को बधाई देते नजर आए।

इस मौके पर पूर्व मंत्री इन्द्रजीत कोरी, नगर अध्यक्ष हसीब एडवोकेट, रिजवान सभासद, अनवर यादव, केपी यादव, मौजीलाल यादव, बृजेंद्र प्रताप उर्फ राजू यादव सभासद, सैयद इजहार उद्दीन, कमलेश कोरी, रमेश यादव, ताज अंसारी, सतीश सैनी, सरल मोहन, परवेज उर्फ शानू बंगाली यादव और पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।