कानपुर। कानपुर में चक्रवाती हवाएं चली गई हैं। इससे अब धूप निकलेगी। नीचे आया पारा फिर सामान्य स्थिति पर आ गया है, लेकिन बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इससे बीच-बीच में स्थानीय स्तर पर बूंदाबांदी और मध्यम श्रेणी की बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पांच दिनों तक बादलों की आवाजाही तेज रहेगी। वहीं दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इससे महीने के अंत में फिर बादल बढ़ेंगे और बारिश होगी। गुरुवार को 24 घंटे में 14.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम सामान्य औसत पर आ गए हैं। बारिश के दौरान पिछले दिनों तापमान सामान्य औसत से नीचे आ गया था। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि जो हवाओं का जो निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ था। वह उत्तराखंड की ओर निकल गया है। एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बन रहा है। इसका प्रभाव कानपुर परिक्षेत्र पर पड़ेगा। इससे बारिश होगी। यह सितंबर के अंतिम सप्ताह में प्रभाव दिखाना शुरू करेगा। उन्होंने बताया कि मानसून अभी गया नहीं है। इसके लौटने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। मौसमी गतिविधियों में बदलाव आते ही बारिश होगी। सीएसए के मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने और मध्यम श्रेणी की वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है।