कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र में स्थित परिहार गन हाउस पर चोरों ने धावा बोलकर आठ बंदूकों और कारतूसों की चोरी कर ली। चोरों ने लोहे की रॉड से शटर को उठाकर दुकान के चैनल का ताला तोड़ दिया और चार बंदूकें, दो डबल बैरल, दो सिंगल बैरल और 75 कारतूस लेकर फरार हो गए। यह घटना गुरुवार रात की है।

दुकान के सेल्समैन अरुण कुमार सिंह को सूचना तब मिली जब हाईवे से गुजर रहे लोगों ने दुकान का शटर उठा देखा और उन्हें सूचित किया। सेल्समैन ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद थाना प्रभारी मुकेश कुमार, एएसपी राजेश कुमार पांडेय, सीओ तनु उपाध्याय, फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे। जांच टीम ने साक्ष्य संकलित किए और मामले की जांच शुरू कर दी है।