चौपाल संवाद।
फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन डॉ. अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत बेसहारा और वृद्धजनों हेतु सेवा की नई इबारत लिखी गई। इसके तहत बुधवार को प्रातः 11 बजे चिन्हित जरूरतमंद एवं मवइया स्थित समाज कल्याण विभाग के संचालित वृद्धाश्रम के 22 वृद्धजनों का नेत्र परीक्षण नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ. शैलेन्द्र पटेल द्वारा किया गया।
जांच के दौरान 12 वृद्ध माता-पिता मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए। इनकी सभी जांचें बुधवार को ही पूरी कर ली गईं और आज इन सभी का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। सभी वृद्धजनों को डॉ. अनुराग ने चाय और बिस्कुट प्रदान किया।
इस अवसर पर जिला चिकित्सालय से अभिषेक शर्मा, मानस, शुभम, जाकिर, हिमांशु व रक्तकेन्द्र से कौशल श्रीवास्तव, अशोक शुक्ला, दीपाली वर्मा सहित प्रमुख सहयोगी इंडियन रेडक्रास सोसाइटी आजीवन सदस्य अभिनव श्रीवास्तव व राजकरन प्रधान चितौरा उपस्थित रहे।