फतेहपुर। चिटफण्ड कंपनियों में फंसे भुगतान को कराए जाने की मांग को लेकर ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार का नहर कॉलोनी में 11वें दिन भी धरना जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमृतलाल ने कहा कि चिटफण्ड कंपनियों ने जनता की गाढ़ी कमाई डकार ली है, कुछ कंपनियां तो पैसा लेकर ही फरार हो गई हैं, जिससे ठगी पीड़ितों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।

बार-बार मांग उठाने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिसके चलते ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने आज नहर कॉलोनी में बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करके पटेलनगर चौराहे पर जाम लगाने का ऐलान किया है। अमृतलाल ने कहा कि जब तक उनका हक नहीं मिल जाता, विरोध जारी रहेगा।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि शासन ने 2019 में बड्स एक्ट बनाया था, लेकिन इसका कड़ाई से पालन नहीं हो रहा है, जिसके चलते ठगी पीड़ितों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने मांग की कि भुगतान की गारंटी के अधिकार कानून के तहत प्रत्येक ठगी पीड़ित निवेशक की जमा राशि का दो से तीन गुना भुगतान करवाया जाए। बेरोजगार एजेंट्स को सुरक्षा, सम्मान और रोजगार दिया जाए। ठगों को कड़ी सजा दी जाए और चिटफण्ड कंपनियों को बंद कर भोली-भाली जनता को ठगने से बचाया जाए।

इस धरने में विनोद कुमार मौर्य, दयाराम, राम प्रकाश साहू, रूद्रपाल शर्मा, राजेंद्र, जगमोहन, राकेश प्रजापति, मातादीन पाल, राम औतार, जितेंद्र सिंह, चन्द्रशेखर प्रजापति, सुगमन देवी, कृष्ण कुमार, राकेश कुमार और दीपक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।