चौपाल संवाद
फतेहपुर। जयराम नगर चौराहा के पास स्थित एक लॉज में महर्षि सविता ऋषि के अवतरण दिवस एवं सविता महासभा उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर सविता महासभा उत्तर प्रदेश जनपद शाखा फतेहपुर द्वारा गायत्री महायज्ञ, परिवार मिलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और गायत्री महायज्ञ में हवन किया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सविता ने महर्षि सविता ऋषि के अवतरण दिवस पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने समाज के लोगों से महर्षि सविता ऋषि के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का आवाहन किया, ताकि समाज में उनकी सोच और छाप कायम हो सके।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राम शंकर सविता, जिला महासचिव बृजेश कुमार सेन, कपूर कुमार सविता, विमल कुमार, उमाशंकर सविता, संदीप कुमार सविता, राज किशोर, रामस्वरूप त्यागी, सतीश चंद्र सविता, कमलेश कुमार वर्मा, राज किशोर वर्मा, अन्नु सविता, कृष्णा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।