कानपुर। कानपुर के चमनगंज में रहने वाली एक महिला को उसके लंदन में रह रहे इंजीनियर पति ने निकाह के महज 9 महीने बाद ही फोन पर तीन तलाक दे दिया। महिला ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसे ससुराल और लंदन में प्रताड़ित किया गया। महिला का नाम गुलनाज अंसारी है, जो प्रेम नगर, चमनगंज में रहती है। गुलनाज का निकाह 9 महीने पहले बलिया निवासी आईटी इंजीनियर आसिफ जमाल अंसारी से हुआ था। महिला के पिता ने निकाह में लगभग 30 लाख रुपये खर्च किए थे।
निकाह के बाद आसिफ अपने मूल निवास जेपी नगर, गरवार रोड, बलिया ले गया था। गुलनाज के अनुसार, पति और ससुराल वाले लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित करते रहे। मार्च 2024 में जब आसिफ बलिया आया, तो उसने गुलनाज के साथ मारपीट भी की। समाज के दबाव में आकर आसिफ ने 4 जुलाई 2024 को गुलनाज का टिकट कराकर उसे लंदन बुला लिया, लेकिन वहां भी उसकी प्रताड़ना जारी रही। आसिफ आए दिन उसे तलाक देकर दूसरा निकाह करने की धमकी देता था।
गुलनाज ने जब अपने मायके वालों को प्रताड़ना के बारे में बताया, तो आसिफ ने 6 अगस्त 2024 को उसका वीजा कैंसिल करा दिया और उसे वापस इंडिया भेज दिया। बलिया लौटने पर सास-ससुर ने भी गुलनाज के साथ मारपीट की। आखिरकार 27 अगस्त 2024 को गुलनाज के मायके वाले उसे कानपुर वापस ले आए। इसके बाद लंदन में बैठे आसिफ ने फोन पर गुलनाज को तीन तलाक दे दिया।
इस मामले में गुलनाज ने चमनगंज थाने में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।