गोण्डा। जिले के मुजेहना क्षेत्र के बुद्धिकपुरवा में शुक्रवार की भोर एक किसान पर सियार ने हमला कर दिया। किसान चंद्रिका प्रसाद गौतम पर पीछे से हमला करने वाले सियार को किसान ने बचाव में पटक दिया, जिससे सियार की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। वन विभाग की टीम ने भी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत धानेपुर के अंबेडकर नगर वार्ड क्षेत्र के बुद्धिकपुरवा गांव के किसान चंद्रिका प्रसाद गौतम नित्यक्रिया के लिए गांव के बाहर खेत में गए थे। वहां पीछे से सियार ने हमला कर उन्हें नोच लिया। चंद्रिका ने सियार को हटाने का प्रयास किया, लेकिन सियार ने उनके हाथ और पैर को भी नोंच लिया, जिससे वे गिर गए। हिम्मत जुटाते हुए चंद्रिका ने सियार का गला पकड़ लिया और कई बार जोर से पटक दिया, जिससे सियार की मौत हो गई।

चंद्रिका ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी और फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना जाकर इलाज कराया। घटना के बाद पूरे दिन घटनास्थल पर लोगों का तांता लगा रहा।