लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा चयनित 1,334 अवर अभियंता, संगणक, और फोरमैन पदों पर नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चयनित अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश अगले तीन से चार वर्षों में देश की नंबर-1 अर्थव्यवस्था बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नंबर-1 अर्थव्यवस्था बनने का मतलब है कि हर हाथ को काम मिलेगा, किसान प्रसन्न होंगे, और समाज में खुशहाली छाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से भर्ती प्रक्रिया कराई है, जिससे आज के युवा प्रदेश के विभिन्न विभागों में नियुक्त हुए हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मिशन रोजगार’ के तहत प्रदेश ने रोजगार सृजन के लक्ष्य को प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ वर्षों में प्रदेश ने साढ़े 6 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियों में नियुक्त किया है, और यही उत्तर प्रदेश आज देश के विकास का ग्रोथ इंजन बन चुका है। जो प्रदेश कभी विकास में पिछड़ा हुआ था, वह अब देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।