लखनऊ। यूपी टी-20 लीग के 10वें दिन का पहला मैच मेरठ मावेरिक्स और कानपुर सुपरस्टार के बीच खेला जा रहा है। कानपुर सुपरस्टार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है, जिससे मेरठ मावेरिक्स बल्लेबाजी के लिए उतरेगी। मेरठ मावेरिक्स ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिनमें से 5 मैच जीतकर वह पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर बनी हुई है। दूसरी ओर, कानपुर सुपरस्टार की टीम ने 6 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं और वह पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। कानपुर की कप्तानी समीर रिजवी कर रहे हैं, जिनका प्रदर्शन अच्छा होने के बावजूद टीम को निरंतर जीत नहीं मिल पा रही है। कानपुर इस मैच में जीत हासिल कर लीग में वापसी की कोशिश करेगी, जबकि मेरठ की टीम यह मैच जीतती है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे। मेरठ की कप्तानी रिंकू सिंह कर रहे हैं।
दूसरा मैच नोएडा किंग्स और लखनऊ फालकंस के बीच खेला जाएगा। नोएडा की टीम ने अब तक 6 मैचों में सिर्फ 2 मैच जीते हैं और अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है। वहीं, लखनऊ की टीम ने 6 में से 3 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर कब्जा किया हुआ है। नोएडा की कप्तानी नितीश राणा और लखनऊ की कप्तानी प्रियम गर्ग कर रहे हैं।