लखनऊ में स्कूटर इंडिया चौराहे के पास खड़ी कार पर बिजली का टॉवर गिर गया। हादसा टावर को क्रेन से कहीं और शिफ्ट करने के दौरान हुआ है। दरअसल, चौराहे पर लखनऊ-कानपुर हाइवे का ओवर ब्रिज बन रहा है। इसी कारण पीएनसी कंपनी द्वारा तारों की शिफ्टिंग की जा रही है। टावर को क्रेन से उठाकर ले जाया जा रहा था, तभी क्रेन का हुक टूट गया। जिस गाड़ी पर टॉवर गिरा, उसके ऑनर हीरालाल यादव लॉ कॉलेज में पढ़ाई करते हैं, हादसा सुबह 10 बजे के आसपास हुआ है। हालांकि उस समय कार पर कोई नहीं था। टावर गिरने से कार दो हिस्सों में बंट गई। बताया जा रहा है कि हीरालाल अपनी कार (UP 32 BC 5085) चौराहे के पास खड़ी करके किसी काम से गए थे। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कार के मालिक ने टावर शिफ्ट करने वाली कंपनी से मुआवजे की मांग की। टावर को क्रेन से कहीं और शिफ्ट किया जा रहा था, उसी समय हादसा हुआ। टावर शिफ्टिंग का काम के दौरान यहां बैरिकेडिंग तक नहीं की गई थी, जिससे लोग आ-जा रहे थे। गाड़ी के मालिक ने कहा कि यह हादसा कार्यदायी संस्था के अधिकारियों की लापरवाही से हुआ है। उन्होंने कहा कि इस लापरवाही से कई लोगों की जान भी जा सकती थी। स्कूटर इंडिया के पास एक ओवर ब्रिज का काम चल रहा है। जहां ओवर ब्रिज बन रहा है, उस इलाके से बिजली के पोल थोड़ी दूर पर शिफ्ट किए जा रहे हैं, ताकि बिजली व्यवस्था न बिगड़े।