कैश और जेवरों से भरा बैग युवक को लौटाया, सड़क हादसे में गिरा गया था

नरवल। कमिश्नरेट के महाराजपुर पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर एक युवक को पांच हजार रुपये और जेवरात से भरा बैग वापस कर दिया।

जानकारी के अनुसार, थाना शिवली निवासी पिंटू अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल, महाराजपुर थाना क्षेत्र के करबिगवां गांव जा रहा था। तभी कुलगांव ओवरब्रिज में अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक बेकाबू होकर हाइवे पर गिर गई। हादसे में बाइक सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान पिंटू की दो साल की बेटी की मौत हो गई।

वहीं हादसे में पिंटू का नगदी और जेवरात से भरा बैग भी गिर गया था, जिसे पुलिस ने सुरक्षित रख लिया। कुलगांव चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बैग की जानकारी पिंटू के परिजनों को दी और बताया कि आपका बैग सुरक्षित चौकी परिसर में रखा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने बैग को पिंटू के परिवार को लौटा दिया।

चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने ईमानदारी का परिचय देते हुए मिसाल कायम की। बैग लेने पहुंचे परिवार के सदस्यों ने पुलिस की सराहना की। पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्र के लोगों ने एसआई प्रदीप कुमार की जमकर सराहना की।