कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करुवा निवासी कोटेदार शिव कुमार गोस्वामी की सड़क हादसे में दुखद मृत्यु हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। शिव कुमार की असामयिक मौत की खबर मिलते ही उनके घर पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में गहरे शोक का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कर्नलगंज-परसपुर मार्ग पर हुए सड़क हादसे में 50 वर्षीय कोटेदार शिव कुमार गोस्वामी की जान चली गई। शिव कुमार गोस्वामी पिछले दस वर्षों से कोटेदार थे, और उनके यहां हमेशा लोगों का आना-जाना लगा रहता था। उनकी अचानक हुई इस मौत से गांव के सभी लोग स्तब्ध हैं।

परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने के लिए लोग उनके घर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दे रहे हैं। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।