कानपुर, हसनगंज। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। हसनगंज में 18 घंटे बिजली आपूर्ति का रोस्टर होने के बावजूद लोगों को मात्र पांच से छह घंटे ही बिजली मिल पा रही है, जिससे करीब एक लाख की आबादी उमस भरी गर्मी में परेशान है।

हसनगंज विद्युत उपकेंद्र से हसनापुर, मौला बांकीपुर, नई सराय, धौरा, और संदाना ग्रामीण फीडर जुड़े हुए हैं, जो इन इलाकों में बिजली की आपूर्ति करते हैं। लेकिन लगातार अंधाधुंध बिजली कटौती के कारण बिजली आपूर्ति बेहद कम हो गई है।

नई सराय के राकेश सिंह, राहुल पंडित, शिवम सिंह, अजय लोधी, सलेमपुर के पूर्व प्रधान राम लखन यादव, अकबरपुर के कमल तिवारी और आनंद ने बताया कि उन्हें बहुत ही कम बिजली मिल रही है। जब वे फोन करके जानकारी लेते हैं, तो उन्हें फॉल्ट या रोस्टिंग का हवाला दिया जाता है। नलकूप भी पूरी क्षमता से नहीं चल पा रहे हैं, जिससे फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही है।

उपखंड अधिकारी सूर्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि दिन में अधिकांश समय रोस्टिंग रहती है, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित होती है। शनिवार को हसनापुर फीडर में फॉल्ट हो गया था, जिसके कारण आपूर्ति बंद रही। मरम्मत का काम किया जा रहा है।

उन्नाव में 132 केवी सरोजनी नगर से कुंदनरोड को आई लाइन का कंडक्टर बदलने का कार्य, जो रविवार और सोमवार को किया जाना था, फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। एक्सईएन प्रथम हेमेंद्र सिंह ने बताया कि किन्हीं कारणों से यह काम रोक दिया गया है और जल्द ही नई तारीख जारी की जाएगी।