चौपाल संवाद, गोण्डा
रविवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा के निर्देश के अनुसार अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार और जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने तहसील तरबगंज के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के विभिन्न गांवों, जैसे ढेमवा घाट और दत्तनगर, का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित गांवों में जाकर ग्रामीणों से बाढ़ के संबंध में जानकारी ली और बाढ़ चौकियों तथा अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। ग्रामीणों को उन्होंने बाढ़ से बचाव के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने संबंधित अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने बाढ़ राहत सामग्री और दवा छिड़काव सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर समय बाढ़ से निपटने के लिए तैयार है।

जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी संबंधित अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण करें, ताकि किसी भी गांव या किसान को कोई समस्या न हो। इसी क्रम में, तहसील करनैलगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम बहुवन मदार मांझा में कृषि भूमि कटान से प्रभावित 40 किसानों को राहत धनराशि प्रदान की गई है, जबकि शेष 54 किसानों को भी जल्द ही राहत धनराशि दी जाएगी।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार तरबगंज रंजन कुमार, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और कई ग्रामवासी उपस्थित थे।