फतेहपुर। उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष बसंती सोनकर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मांग की कि आंगनबाड़ी केंद्रों में ईसीसीई (एर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन) एजुकेटर पद हेतु चयन प्रक्रिया में उन्हें भी सम्मिलित किया जाए।
ज्ञापन में कहा गया कि प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड के माध्यम से प्रत्येक जिले में 3 से 6 वर्ष के बच्चों के भौतिक, मानसिक, सामाजिक और अकादमिक विकास हेतु ईसीसीई एजुकेटर की चयन प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिसकी संविदा अवधि 11 माह की होगी और मानदेय 10,313 रुपये प्रतिमाह पीएफ और ईएसआई सहित प्रदान किया जाएगा। इस पद के लिए स्नातक योग्यता के साथ गृह विज्ञान में 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने इस मांग पर जोर दिया कि वे 1975 से लगातार 3 से 6 वर्ष के बच्चों के भौतिक, मानसिक और सामाजिक विकास हेतु कार्यरत हैं, और इन पदों पर चयनित होने के लिए उनके अनुभव और योग्यता को भी प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में मंजू देवी, माया श्रीवास्तव, आशा देवी, मोहिनी, सीमा देवी, स्नेह लता, अमिता सिंह, सुनीता, ललिता देवी सहित अन्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां भी शामिल रहीं।