कानपुर के शिवराजपुर के रानेपुर में स्थित परिषदीय विद्यालय के आसपास जलभराव की गंभीर समस्या उभर आई है, जिससे छात्रों के बीच संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। गांव की नालियों और बरसात के पानी के निकासी मार्ग के अवरुद्ध हो जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है।

ग्राम पंचायत के मतौना गांव में स्थित इस प्राथमिक विद्यालय में जल निकासी का रास्ता बंद हो जाने से पानी का ठहराव हो गया है। प्रधानाचार्या गुलनार के अनुसार, पहले गांव की नालियों का पानी तालाब में जाता था, लेकिन वर्तमान प्रधान द्वारा नाली में मिट्टी भरवाकर पानी के प्रवाह को विद्यालय की ओर मोड़ दिया गया। इससे विद्यालय के बाहर जलभराव हो गया है।

बरसात के पानी और नालियों के गंदे पानी के जमाव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे छात्रों के बीच संक्रमण फैल रहा है। यह स्थिति मच्छर जनित बीमारियों के फैलने का कारण बन सकती है। प्रधानाचार्या ने बताया कि इस संक्रमण के कारण बच्चों के हाथ-पैरों में इंफेक्शन हो रहा है, जिससे बीमारियां फैलने का डर बढ़ गया है।

तालाब के किनारों पर ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा करने से समस्या और भी गंभीर हो गई है। पानी का प्रवाह बाधित हो गया है, जिससे विद्यालय के बाहर गंदगी का जमाव हो गया है। इसके अलावा, ग्रामीणों ने विद्यालय की बाउंड्री वॉल के बाहर जानवर बांधने शुरू कर दिए हैं, जिससे गंदगी की समस्या और बढ़ गई है।

शिकायतों के बावजूद प्रशासन की लापरवाही के चलते इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा पर इस समस्या का गंभीर प्रभाव पड़ रहा है, और ग्रामीण बच्चों को विद्यालय भेजने से कतरा रहे हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी कृपा शंकर यादव से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। समस्या के समाधान के लिए प्रशासनिक हस्तक्षेप और ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है।