नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर शोक व्यक्त किया।

श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन से व्यथित हूं। वह एक राजनीतिक दिग्गज थे जिन्होंने प्रतिबद्धता के साथ राज्य की सेवा की। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ओम शांति।”

श्री भट्टाचार्य का 80 वर्ष की आयु में आज सुबह निधन हो गया। वह लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों और सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित थे। बंगाल में वाम मोर्चे के 34 साल तक सत्तारूढ़ रहने के दौरान श्री भट्टाचार्य दूसरे और आखिरी माकपा मुख्यमंत्री रहे। श्री भट्टाचार्य 2000 से 2011 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे।