कानपुर। कानपुर के बिधनू सीएचसी की ओपीडी चालू होने के कुछ देर बाद एसीएमओ यू.वी. सिंह निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान पैरामेडिकल स्टाफ समेत 80 प्रतिशत स्टाफ नदारद मिला। उन्हें वहां महिला सर्जन डॉ. मिनी अवस्थी मौजूद मिलीं। एसीएमओ के लगभग 45 मिनट के निरीक्षण में न तो दंत चिकित्सक आए और न ही दिन की ड्यूटी में तैनात दो वार्ड बॉय। वहीं रात्रि ड्यूटी के वार्ड बॉय के मुँह से शराब की महक लगते ही उच्चाधिकारी का पारा हाई हो गया। एसीएमओ ने निरीक्षण की रिपोर्ट सीएमओ को देने की बात कही है।

लेबर रूम में नहीं मिली चादर

कानपुर एसीएमओ डॉ. यू.वी. सिंह ने बिधनू सीएचसी का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके सहयोगी डॉ. राजेश्वर ने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्ट्र्री चेक की तो उसमें पैरामेडिकल स्टाफ समेत 30 लोग अनुपस्थित मिले। लेबर रूम के निरीक्षण में साधना पत्नी अंकित और रजनी देवी पत्नी रोशन निवासी मर्दनपुर ने बताया कि उनका प्रसव यहीं हुआ है। उन्हें न तो रात में चादर मिली, और डिलीवरी के बाद उनसे एक हजार रुपये स्टाफ द्वारा और सौ रुपये सफाई कर्मी ने लिए हैं। एसीएमओ के सामने शिकायत सुनकर स्टाफ नर्स व सफाईकर्मियों के चेहरे उतर गए। एसीएमओ द्वारा दोनों प्रसूताओं को जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।

वार्ड बॉय बोला- साहब रात को पी थी, सुबह नहीं

ओपीडी के निरीक्षण के दौरान एसीएमओ द्वारा इमरजेंसी से लेकर सभी डॉक्टर रूम का निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्हें दिन की ड्यूटी में तैनात वार्ड बॉय अनिल और धर्मेंद्र दोनों गायब मिले। जब रात की ड्यूटी करने वाले वार्ड बॉय अरविंद को उन्होंने पास बुलाया तो उसके मुंह से शराब की बदबू आते देख एसीएमओ का पारा हाई हो गया। उन्होंने वार्ड बॉय अरविंद को जमकर फटकार लगाई।