कानपुर। कानपुर के घाटमपुर में दरोगा की कार में तेज रफ्तार ऑटो पीछे से जा घुसा। हादसे में ऑटो चालक समेत कार सवार दरोगा को कई चोटें आईं हैं। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं दरोगा ने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह चित्रकूट में अपने घर से लखनऊ ड्यूटी करने जा रहा था। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
दरोगा की कार में टक्कर मारकर पलटा ऑटो: चित्रकूट निवासी दिनेश चंद्र तिवारी ने बताया कि वह यूपी पुलिस में दरोगा के पद पर कार्यरत है। उनकी तैनाती लखनऊ में है। सोमवार देर रात वह अपने घर से कार से ड्यूटी करके वापस लखनऊ लौट रहे थे। तभी कानपुर-सागर हाइवे पर घाटमपुर थाना क्षेत्र के चीनी मिल मोड़ के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार ऑटो ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलते ऑटो सड़क में पलट गया। हादसे में ऑटो चालक फतेहपुर जिले के कोड़ा जहानाबाद निवासी बैजनाथ का बेटा कुलदीप समेत कार सवार दरोगा दिनेश चंद्र तिवारी घायल हो गए। राहगीरों ने हाइवे पर ऑटो पलटा देखा तो पुलिस को फोनकर घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। वहीं पुलिस ने ऑटो को खड़ाकर हाइवे पर यातायात बहाल कराया है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घायल को अस्पताल भेजा गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। घटना की जांच की जा रही है।