हाजीपुर, एजेंसी। बिहार में वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से नौ कांवरियों की मौत हो गई तथा तीन अन्य झुलस गए। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि रविवार की देर रात डीजे ट्रॉली पर सवार कांवरिया पहलेजा घाट जल भरने के लिए जा रहे थे। इस दौरान डीजे ट्रॉली के साउंड सिस्टम सेट से 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार सट गया, जिससे पूरी ट्रॉली में करंट फैल गया। बिजली का करंट लगने से नौ कांवरियों की मौत हो गई तथा तीन अन्य झुलस गए।