कानपुर। ककवन थाना क्षेत्र के मुनव्वरपुर गांव निवासी नीर सिंह के अनुसार वह हरियाणा के बल्लभगढ़ में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। उसी के साथ कानपुर देहात के रनिया थाना क्षेत्र के चिराना गांव निवासी नीरज पुत्र रमेश चंद्र भी काम करता था। साथ में काम करते-करते दोनों के बीच दोस्ती हो गई। नीरज उसी के साथ रहने लगा। लगभग दो साल तक वह उसके साथ गांव में भी उसके घर में रहा। खेती-बाड़ी और अन्य कामकाज में उसका हाथ बंटाता था।

नीर सिंह ने आरोप लगाया कि 26 जुलाई को वह दोनों बल्लभगढ़ में थे। 27 जुलाई को वह काम पर चला गया और इसी दौरान नीरज वहां से उसके घर पहुंच गया। घर में उसकी 5 साल की बेटी को लेकर सब्जी लाने के बहाने उसकी बाइक लेकर घर से निकल गया और उसके बाद वापस नहीं लौटा। उसके वापस न लौटने पर पत्नी की सूचना पर पहुंचे नीर सिंह ने नीरज की तलाश शुरू की, किंतु उसका कहीं पता नहीं चल सका।

जाने के बाद 5 दिन बाद भी बेटी का कहीं पता न चलने पर उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी। थाना प्रभारी के अनुसार, पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीमें गठित कर बच्ची की तलाश कराई जा रही है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और नीरज की तलाश जारी है।

इस घटना के बाद समुदाय में चिंता और भय का माहौल है। स्थानीय लोग पुलिस से जल्द से जल्द बच्ची की सुरक्षित वापसी और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बच्ची की तलाश के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और जल्द ही उसे ढूंढ निकाला जाएगा।