मासिक बैठक में संगठन मजबूती पर हुई चर्चा
चौपाल संवाद
फतेहपुर: समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल ने शिरकत की। बैठक में संगठन की मजबूती, युवाओं को पार्टी से जोड़ने एवं छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्रा की जयंती मनाने पर चर्चा की गई।
शनिवार को समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शादीपुर स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नव निर्वाचित सांसद नरेश उत्तम पटेल रहे। बैठक के दौरान संगठन विस्तार पर चर्चा करने के साथ ही युवाओं को सपा की नीति व रीति से जोड़ने एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा युवाओं की आवाज उठाने पर पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया गया। साथ ही छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्रा की जयंती भव्य रूप से मनाये जाने पर रणनीति तय की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नव निर्वाचित सांसद नरेश उत्तम पटेल ने उन्हें संसद में भेजे जाने पर जनपद वासियों का आभार जताते हुए कहा कि देव तुल्य जनता ने उन्हें चुनकर सदन भेजा है। वे जनपद की समस्याओं को निरंतर उठाकर समाधान कराने का कार्य करेंगे।
बैठक का संचालन जिला महासचिव चौधरी मन्जरयार ने किया। इस मौके पर सदर विधायक सदर चन्द्रप्रकाश लोधी, नगर पालिका चेयरमैन राजकुमार मौर्या, पूर्व प्रत्याशी खागा रामतीर्थ परमहंस, गणेश वर्मा, कमलेश वर्मा, महेन्द्र बहादुर बच्चा, पूर्व जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव, दलजीत निषाद, बीरेन्द्र यादव, जगदीश सिंह, नफीस उद्दीन, शकील गोल्डी, शफीक उद्दीन, सुरिजपाल रावत, रीता प्रजापति, अमरदीप सिंह, रामकृपाल सोनकर, केतकी यादव, राजेन्द्र वर्मा, अनिरुद्ध यादव, देवेन्द्र लोधी, शनी लोधी, सुघर सिंह यादव, मनोज यादव, डॉ. अफसर अली, सियाराम यादव, फरमानुल हक, इफ्तिखार अहमद, सुशील यादव, महेन्द्र पाल, महफूज खान, जगनायक सचान, संगीतराज पासी, संदीप माली, मोहम्मद हसीब, अकरम गुड्डू, शिव सिंह यादव, अब्दुल रशीद, रमेश पासवान, फूल सिंह वर्मा, उदय लोधी, नरेश उमराव, रंजना निषाद, प्रमोद यादव, गार्गीदनी बाजपेई, रईस अहमद, बीरेन्द्र तिवारी, हीरालाल साहू, रामबाबू यादव, रामबाबू निषाद, मनोज लोधी, फखरूद्दीन, शकील अकबर, नन्द किशोर पाल, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, सुनील उमराव, धर्मपाल पटेल, सोनू वार्म, ओवैस फारूकी, हाजी सिराज, सुहैल हेमू, अखिलेश सविता, अकील अहमद, नागेन्द्र यादव, कलीम अहमद, राजेश यादव, रावेन्द्र सिंह, जंगबहादुर मखलू, रामनरेश पटेल, बासुदेव पासी, चन्द्रशेखर वेदी, मोहम्मद सलमान, अफताब अहमद, सत्येन्द्र रिकू, असरार अहमद, एहसान खान, श्रीचन्द्र विश्वकर्मा, नीरज रावत समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दिवंगत पूर्व विधायक को दी श्रद्धांजलि
बैठक के पश्चात समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनपद के जहानाबाद सीट से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा के निधन पर दिवंगत पूर्व विधायक की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।