चौपाल संवाद

फतेहपुर। संदिग्ध हालात में पति की मृत्यु होने के बाद इंसाफ के लिए मासूम बच्ची के साथ दर दर भटक रही पीड़ित महिला ने तहसील दिवस पहुंचकर डीएम से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र निवासिनी नीरजा मिश्रा ने सदर तहसील के समाधान दिवस में पहुंचकर जिलाधिकारी सी इंदुमती को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 24 मई को परिवार के बाहर रहने के दौरान उनके पति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। पति के शव में तमाम चोट के निशान व कमरे के टूटे दरवाजे की स्थिति को देखते हुए उनके द्वारा हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।

लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करवाने की जगह केवल पोस्टमार्टम कर शव को सौंप दिया था। जबकि पति का संपत्ति को लेकर परिजनों से पूर्व से विवाद चल रहा था। न्याय के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने शिकायत तो दर्ज कर ली लेकिन नामजद एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं की। जिससे अभियुक्त परिजनों द्वारा उसकी व मासूम बच्ची की जानमाल की धमकी दी जा रही है जिससे वह भयभीत है। पीड़िता ने डीएम से नामजदों की गिरफ्तारी व कार्रवाई की मांग की।