चौपाल संवाद, फतेहपुर।

सदर तहसील क्षेत्र के हसवा के मौजा बरारी स्थित हरिजन की भूमि गाटा संख्या 931 को ग्राम सभा के खाते में पूर्ववत दर्ज कराए जाने और दोषियों के विरुद्ध जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग जिलाधिकारी से की गई है। शहर के पनी मुहल्ला लल्लू मियां की कोठी निवासी फारूख अहमद पुत्र स्व. निहाल अहमद ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि बृजलाल पुत्र चौतू निवासी मोहम्मदपुर नेवादा मजरे बरारी परगना हसवा अनुसूचित जाति का सदस्य है। उनको पट्टे से प्राप्त हुई गाटा संख्या 931 रकबा 0.2420 हे. ििसत मौजा बरारी को बिना सक्षम न्यायालय से अनुमति प्राप्त किए अथवा बिना भूमि को धारा 143 के अंतर्गत अकृषकीय कराए अनुसूचित जाति से भिन्न सामान्य जाति की शहनाज बेगम पत्नी मुख्तार हुसैन निवासी पनी को जरिए विभिन्न बैनामों के द्वारा बेच दिया था।

फारूख अहमद ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत कई बार राजस्व अधिकारियों से की। कार्रवाई न होने पर उन्होंने एक वाद दायर किया, जो उप जिलाधिकारी न्यायिक तहसील स्तर के न्यायालय में विचाराधीन है। उक्त वाद में न्यायालय द्वारा आख्या तलब की गई थी। जिसमें क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा प्रस्ताव आख्या तैयार करके राजस्व निरीक्षक रामचंद्र पांडेय को दे दी गई थी, परंतु उक्त राजस्व निरीक्षक द्वारा शहनाज को अनुचित लाभ पहुंचाने की गरज से दी गई आख्या को आगे नहीं बढ़ाया गया।

फारूख अहमद ने बताया कि उन्होंने 22 जुलाई को तहसील दिवस में इसकी शिकायत की थी। कई राजस्व कर्मचारियों द्वारा बराबर शहनाज बेगम का बचाव किया जा रहा है। जानबूझकर सरकार और ग्राम सभा के हितों को नुकसान पहुंचाकर जमीनदारी विनाश अधिनियम के कानूनों के विपरीत जाकर और पद का दुरुपयोग कर शहनाज व उनके पति मुख्तार को लाभ पहुंचाने की गरज से कार्रवाई की जा रही है।