चौपाल संवाद, खागा, फतेहपुर।
नगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती के उपलक्ष्य में विज्ञान सप्ताह के अंतर्गत विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक सुरेश चंद्र गुप्त एवं सह प्रबंधक अतुल अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन व पुष्प अर्पित कर किया। विद्यालय के प्रबंधक ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
विज्ञान सप्ताह में विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विज्ञान पत्रिका लेखन, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान प्रश्न मंच, इको ब्रिज कंपटीशन आदि शामिल थीं। इन प्रतियोगिताओं में करीब 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह की देखरेख में सहयोगी शिक्षक निशांत दीक्षित, राम अवतार, राम मिलन, सतीश, मनीष, नागेंद्र, शिक्षका संध्या, दीपक, प्रेमचंद ने विज्ञान मेला में पूर्ण सहयोग दिया। मेले में सभी बच्चो ने एक से बढ़कर एक अपने मॉडल प्रदर्शित किए। विज्ञान प्रदर्शनी में शिशु विद्या मंदिर के शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा।
इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी वैज्ञानिक बुद्धि और रचनात्मकता का परिचय दिया, जिससे उनकी विज्ञान के प्रति रुचि और भी अधिक बढ़ गई। इस अवसर पर बच्चों ने अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से विभिन्न वैज्ञानिक सिद्धांतों और आविष्कारों को प्रस्तुत किया, जिससे उनकी प्रतिभा और मेहनत की झलक देखने को मिली।