चौपाल संवाद, फतेहपुर।

पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह का स्थानांतरण पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा, लखनऊ हो जाने पर बुधवार को पुलिस कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्थानांतरित एसपी को उपहार भेंटकर व माला पहनाकर बैंड-बाजे के बीच विदाई दी। विदाई के दौरान बिताए गए पलों को याद करके सभी की आंखे नम हो गईं।

स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानांतरण की प्रक्रिया से समय-समय पर सभी को गुजरना पड़ता है। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का दिए गए प्यार व सम्मान के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने में महकमे का सहयोग करें और अपने कार्य को ईमानदारी से निर्वहन करें।

अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, जिले के सभी सर्किल के पुलिस उपाधीक्षकों, सभी थानाध्यक्षों और पुलिस कार्यालय में तैनात कर्मचारियों ने एसपी को उपहार भेंटकर व माला पहनाकर बैंड बाजा के साथ लखनऊ के लिए विदा किया।

बताते चलें कि एसपी का तबादला होने के बाद शासन ने कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक रहे धवल जायसवाल को फतेहपुर की कमान सौंपी है।