कानपुर। भारतीय बाल रोग अकादमी कानपुर द्वारा विश्व ओआरएस सप्ताह के उपलक्ष्य में रविवार को जीएसवीएस मेडिकल कॉलेज, कानपुर में नर्सिंग छात्र व छात्राओं के लिए पोस्टर, स्लोगन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि वाइस प्रिंसिपल डॉ. रिचा गिरि ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. यशवंत राव, डॉ. अमितेश यादव व डॉ. नेहा अग्रवाल ने किया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. यशवंत राव ने बताया कि ओआरएस डायरिया में एक जीवन रक्षक औषधि है, जिसने पिछले दो-तीन दशकों में लाखों बच्चों की जान बचाई है। इसको बच्चों में पहले दस्त से ही शुरू कर देना चाहिए, जिससे कि डिहाइड्रेशन से बचा जा सके। डॉ. अमितेश यादव ने क्विज में ओआरएस एवं डायरिया से संबंधित प्रश्न पूछे एवं विस्तार से डायरिया में ओआरएस के महत्व को समझाया भी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नर्सिंग छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल मीना सिंह, मिथलेश चौरसिया, ज्योति पाल, विनीता यादव, सलमा सुल्ताना, प्रीति दयाल, अनुपम यादव, रेशमा परवीन, निहारिका साहू, रीता रानी आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में क्विज विजेता को पुरस्कार दिया गया।