संचारी रोग अभियान को लेकर चल रही साफ-सफाई

चौपाल संवाद

फतेहपुर। बरसात के मौसम में फैलने वाली मच्छर जनित बीमारियों और संचारी रोगों को देखते हुए नगर पालिका परिषद की ओर से नालियों व जल भराव की जगह पर एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया। रविवार को नगर पालिका परिषद द्वारा संचारी रोग उन्मूलन अभियान के तहत औषधि एवं खाद निरीक्षक राकेश कुमार गौड़ व नगर पालिका सफाई प्रभारी मो. हबीब के नेतृत्व में शहर के खेलदार व चंदियाना वार्ड के विभिन्न मार्गों पर नालों की सफाई अभियान चलाकर सिल्ट निकलवाई गई। नालियों एवं जलभराव वाली जगहों पर मच्छरजनित रोगों संचारी रोग की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया। साथ ही फॉगिंग भी करवाई गई।

श्रवण मास को देखते हुए शहर के तांबेश्वर मंदिर से लेकर भिटौरा घाट के कांवड़ यात्रियों के मार्ग की साफ-सफाई कराकर कांवड़ियों के मार्ग को सुलभ बनाया गया। इस मौके पर चंदियाना के सुपरवाइजर परवेज अहमद, अहमदगंज वार्ड के सुपरवाइजर मुकेश सहित बड़ी संख्या में सफाई नायक एवं सफाई कर्मी मौजूद रहे।