फतेहपुर। चौपाल संवाद। कारगिल विजय दिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रेक्षागृह परिसर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सभा का आयोजन कर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक कैप्टन राजकुमार राठौर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जिला प्रवासी रुद्र मिश्रा रहे।
कार्यक्रम में भाषण, गीत प्रतियोगिता, ताइक्वांडो प्रदर्शन समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें 10 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि ने युवाओं में उत्साह भरते हुए कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अदम्य साहस दिखाते हुए 60 दिनों में भारतीय विजय पताका फहराने का काम किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की नीचता पूर्ण घटना का पूरे दमखम के साथ धूल चटाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी हम सबके लिए प्रेरणादायक हैं।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रुद्र मिश्रा ने भी युवाओं में उत्साह भरा। जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने सभी भाषण प्रतिभागियों, पूर्व सैनिकों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों की सराहना की। संचालन जिला महामंत्री प्रसून तिवारी ने किया।
इस अवसर पर ऐश्वर्या सिंह चंदेल, गौरव अग्रहरि, विमलेश पांडेय, सावन गुप्ता, उदय प्रताप सिंह, कुलदीप मौर्य, सुयश अंबेडकर, मंडल अध्यक्ष किशन शुक्ला, गौरव अग्रहरि, हिमांशु त्रिपाठी, आलोक सिंह, अनुभव शुक्ला, सचिन पांडे समेत निलेश मिश्रा, घनश्याम राजपूत, दुर्गेश लोधी, नीरज निषाद आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।