कानपुर। कानपुर के जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट से बुढ़ियाघाट तक जाने वाली खराब सड़क और जलभराव ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने गंदे पानी में बैठकर प्रदर्शन किया। जाजमऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष गंदे पानी में खटिया डालकर बैठ गए। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन के बाद क्षेत्र के पार्षद ने जल्द समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया।

दर्जनों बच्चे हो चुके हैं बीमार

सोनू अहमद ने बताया कि 10 साल से शमशान घाट से लेकर बुढ़ियाघाट तक सड़क जर्जर पड़ी है। कई बार नगर निगम, पार्षद और विधायक से शिकायत की गई। बरसात में गंदा बदबूदार पानी भरने से एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो चुके हैं। जहां वीआईपी लोग रहते हैं, वहां सरकार काम करवा रही है।

आरोप: गरीबों के यहां नहीं होगा काम

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि हम लोग गरीब श्रेणी से आते हैं जिसके चलते हमारे इलाके में काम नहीं करवाया जा रहा। इलाके में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते दूसरे इलाके से पानी भरना पड़ता है। प्रदर्शन की सूचना पर जाजमऊ पुलिस और वार्ड 96 के पार्षद फकर इकबाल पहुंचे।

काफी समझाने के बाद प्रदर्शन खत्म

काफी समझाने के बाद इलाकाई लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया। उन्होंने कहा कि 10 दिन पहले नगर निगम में प्रस्ताव रखा गया है। सड़क की नपाई हो चुकी है। बारिश के कारण काम नहीं हो पाया। अगले महीने काम चालू करवाकर क्षेत्रीय लोगों की समस्या का निदान किया जाएगा। प्रदर्शन में लल्लन, सुनीता, नौशाद समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।