कानपुर। कानपुर अरौल थाना क्षेत्र के मेडुआ गांव के पास हाईवे किनारे सर्विस लेन में भारी मात्रा में कुतरे हुए नोट बरामद हुए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद मौके पर पुलिस और आयकर विभाग के लोग भी जांच करने पहुंचे हैं। फिलहाल नोट को जांच के लिए कब्जे में लिया गया है।

पुलिस और आयकर विभाग जांच में जुटा, नोट के कुतरन कहां से आए

अरौल थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पाल ने बताया कि अरौल के मेडुआ गांव के सामने हाईवे की सर्विस लेन किनारे नोटों की भारी मात्रा में कतरन पड़ी हुई थी। मामले की जानकारी मिलते ही अरौल थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची थी। जांच के दौरान सामने आया कि 10 रुपए से लेकर 2000 के नोट की कतरन सड़क किनारे फेंकी गई है। नोटों को बोरी में भरकर कब्जे में लिया गया है। प्राथमिक जांच में नोट असली लग रहे हैं। इसके साथ ही नोटों की जांच कराई जाएगी। वहीं, आयकर विभाग को भी सूचना देकर जांच के लिए बुलाया गया है।

गांव के लोगों ने दी जानकारी

गांव के लोगों ने बताया कि कार सवार लोग नोटों को सर्विस लेन किनारे फेंक गए हैं। अरौल के साथ ही बिल्हौर थाने की पुलिस भी नोट की कतरन कहां से आई, इसकी जांच कर रही है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे और लोकल के लोगों से पूछताछ करके जानकारी जुटाई जा रही है।

सपा नेत्री ने लिखा राज्य का भ्रष्टाचार

इस दौरान मौके पर समाजवादी पार्टी की नेता रचना सिंह भी समर्थकों के साथ पहुंची। रचना सिंह ने अपने ट्वीटर (एक्स) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि करोड़ों रुपए को थ्रेसर से काटकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के नीचे ग्राम मिडुआ के पास कोई डाल गया। यह भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का जीता-जागता उदाहरण है। इस पैसे की जांच होनी चाहिए। कटे हुए रुपए में 100 और 200 के साथ 500 से लेकर सभी नोट शामिल हैं।