कानपुर। एलेनहाउस पब्लिक स्कूल, खलासी लाइन की ओर से दो दिवसीय ‘युवा शिखर सम्मेलन 2024’ का आयोजन किया गया। इस विश्व स्तरीय समारोह में लगभग 20 विद्यालयों से 200 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग कर पर्यावरण को स्वस्थ बनाने पर मंथन किया। इस महासम्मेलन का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर “महत्त्वपूर्ण सीमित प्राकृतिक संसाधनों का सुनिश्चित सदुपयोग हो जिससे वे भविष्य में हमारे लिए समाप्त न हो जाएं।” इसके प्रति जागरूकता लाने को लेकर चर्चा की गई।

“पृथ्वी संरक्षण, धरा का पुनरावलोकन” पर हुई चर्चा

इस सम्मेलन का विषय “पृथ्वी संरक्षण, धरा का पुनरावलोकन” था। इसे पूर्ण रूप से स्कूलों के छात्रों द्वारा संचालित किया गया। छात्रों का संकल्प था – “शस्य श्यामला वसुंधरा” और इसी संकल्प को लेकर समाज के हर युवा को जागरूक करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पर्यावरणविदों के स्वागत व अभिनंदन से किया गया। विद्यालय गीत के पश्चात “सुपर हाउस ग्रुप के अध्यक्ष मि. मुख्तारुल अमीन” और विद्यालय की “निर्देशिका मिस नौशीन शादाब” ने विद्यालय के चमकते सितारों को सम्मानित किया।

इन विषयों पर की गई चर्चा

इस वैश्विक पर्यावरणीय संशोधन सभा में विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई:

  • डॉ. देबजानी राय: ‘अर्थव्यवस्था का पुनर्चक्रण’
  • डॉ. अनिल बाजपेई: ‘पर्यावरणीय जीवन शैली’
  • डॉ. साधना सिंह: ‘फास्ट फैशन’
  • प्रो. आशीष गर्ग: ‘वैश्विक औद्योगिक आपदाएं’
  • डॉ. नवीन कुमार अम्बस्ट: ‘जीरो हंगर (भूख शून्यता)’
  • माधवी चित्तूर: ‘जलवायु परिवर्तन शिक्षा, भूत गियर और समुद्री मलबा’
  • डॉ. श्वेता यादव: ‘वाष्प प्रदूषण, स्वास्थ्य परिवर्तन एवं जलवायु’

इस महासम्मेलन में छात्रों और विशेषज्ञों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के सदुपयोग पर गहन विचार-विमर्श किया।