– ऑनलाइन अटेंडेंस व मानदेय में बढ़ोतरी की मांग
चौपाल संवाद, फतेहपुर
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में 19 वर्षों से संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर जिले के तेरह ब्लाकों के शिक्षकों ने गुरूवार को नगर संसाधन केंद्र में हुंकार भरते हुए प्रदर्शन किया। तत्पश्चात बीएसए के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र भेजकर अपनी समस्याओं का निस्तारण किए जाने की मांग उठाई।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के शिक्षकों ने मांग पत्र में बताया कि इन विद्यालयों में कार्यरत महिला कर्मचारियों को 24 घंटे कार्य करना पड़ता है, जबकि प्रिंसिपल के पदों का गठन नहीं हुआ है। इसके साथ ही, अन्य संविदा कर्मचारियों को अवकाश के अधिकार की कमी और कम मानदेय जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
कर्मचारियों ने अपनी प्रमुख मांगों में नियमितीकरण, नई शिक्षा नीति के तहत प्रिंसिपल की नियुक्ति, 8 घंटे की ड्यूटी व्यवस्था और मानदेय में वृद्धि की मांग की है। इसके अतिरिक्त, रसोइयों, चपरासियों और चौकीदारों के लिए रोटेशन अवकाश और अन्य सुविधाओं की भी मांग की गई है।
कर्मचारियों ने आशा जताई कि मुख्यमंत्री इस पत्र पर गंभीरता से विचार करके उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाएंगे। इस मौके पर संजय पांडेय, अल्का मौर्या, रंजना सिंह चौहान, रेखा शुक्ला, भावना गुप्ता, रत्नमाला तिवारी, क्षमा तिवारी, रंजना सिंह, आकांक्षा दुबे, विजय त्रिपाठी सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।