कानपुर: जिले की ग्राम पंचायतों में मनमाने तरीके से किए गए सचिवों के तबादले निरस्त किए जाएंगे। केवल उन्हीं सचिवों के कार्य क्षेत्र बदले जाएंगे, जिनके एक ही ब्लॉक में तीन वर्ष से अधिक हो चुके हैं। इसके साथ ही, जिन ब्लॉकों में सचिवों की संख्या कम है, वहां अतिरिक्त सचिव तैनात किए जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जल्द ही सचिवों की नई सूची जारी करेंगे।
मनमानी तरीके से किए गए तबादले: शासन की तबादला नीति के तहत, तीन वर्ष से अधिक समय से एक ही ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियों को 30 जून को एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में तैनात किया गया था। इस प्रक्रिया में नियमों का उल्लंघन कर मनमाने तरीके से ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले किए गए थे।
जमे हुए सचिवों का तबादला नहीं: जो सचिव एक वर्ष पहले ही दूसरे ब्लॉक में भेजे गए थे, उन्हीं का पुनः तबादला कर दिया गया। जबकि, 5 साल से अधिक समय से एक ही ब्लॉक में तैनात सचिवों को नहीं हटाया गया। जिलाधिकारी ने सचिवों की तैनाती की सूची मांगी थी, जिससे पता चला कि कई सचिव अपने जनप्रतिनिधियों से फोन करवा रहे हैं।
गलत तबादले होंगे निरस्त: सीडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि जिन सचिवों के गलत तबादले किए गए थे, वे निरस्त होंगे। जिन ब्लॉकों में सचिवों की कमी है, वहां पर नई तैनाती की जाएगी। इसके लिए नई सूची तैयार कर ली गई है और जल्द ही तैनाती आदेश जारी होंगे।
इस कदम से पंचायतों में सचिवों की तैनाती में पारदर्शिता आएगी और कार्यक्षमता में सुधार होगा। सही अधिकारियों की तैनाती से विकास कार्यों में गति आएगी और प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी।