नर्वल मोड़ से साढ़ होते हुए डिफेंस कॉरिडोर समेत 12 सड़कों का होगा निर्माण
कानपुर। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए पीडब्लूडी ने 828 करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया है। इनमें निर्माण खंड की कल्याणपुर-शिवली-शिवराजपुर समेत 12 और प्रांतीय खंड की सबसे अधिक 204.11 करोड़ के बजट वाली 16 किलोमीटर लंबी नरवल मोड़ से साढ़ होते हुए डिफेंस कॉरिडोर समेत 12 सड़कों को शामिल किया गया है।
एस्टीमेट मुख्यालय को भेजा गया: एस्टीमेट मुख्यालय से शासन को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही चौड़ीकरण कार्य शुरू कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण 206 हेक्टेयर में डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना कर रहा है। भविष्य में इस कॉरिडोर का विस्तार होना है, जिसके लिए 500 हेक्टेयर भूमि लेने की तैयारी है, जिससे यहां छोटी-बड़ी इकाइयां स्थापित हो सकें।
साढ़ तक की सड़क 4 लेन बनाने की योजना: अभी सरसौल और रमईपुर से डिफेंस कॉरिडोर तक जाने के लिए टू लेन सड़क है। ऐसे में सरसौल ने नरवल होते हुए साढ़ तक की सड़क को टू लेन से फोरलेन करने की योजना पीडब्ल्यूडी ने तैयार की है।
12 सड़कों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव: पीडब्लूडी ने डिफेंस कॉरिडोर के लिए 16.100 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण के लिए 204.11 करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया है। प्रांतीय खंड ने कुल 12 सड़कों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार किया है, जिनमें 9.200 किमी लंबी चौबेपुर बंदीमाता मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 28.35 करोड़, 17.400 किमी लंबे गजनेर मूसानगर मार्ग के लिए 47.25 करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया है। वहीं, निर्माण खंड की ग्रामीण क्षेत्रों की ककवन मुद्दुपुर रोड फत्तेपुर अंबारीहार से पूरा नदीहा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 22.01 करोड़, 14.30 करोड़ से रमईपुर कैंधा मार्ग से पिपौरी गंभीरपुर-मन्नीपुरवा-कैंधा-देवीनपुरवा से इटारा मार्ग, 31.97 करोड़ से सीएचएस से गुजैनी कैनाल रोड, 7.97 करोड़ से काकूपुर रब्बन होते हुए खड़ेश्वर मंदिर रोड, जीटी मार्ग से पूरा राधन मार्ग समेत 12 सड़कों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
प्रमुख मार्गों का एस्टीमेट:
सड़क का नाम | सड़क की लंबाई (किमी.) | लागत (करोड़ में) |
---|---|---|
चकेरी पाली-सवाइजपुर कंदौली | 11.700 | 44.30 |
श्यामनगर से मंगला विहार प्रथम | 2.250 | 19.00 |
लालबंगला सनिगवां मार्ग | 3.00 | 27.00 |