फतेहपुर: गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व रविवार को श्रद्धाभाव के साथ परंपरागत ढंग से मनाया गया। विभिन्न गुरू आश्रमों में गुरूपूजन का सिलसिला भोर की बेला से लेकर देर शाम तक चलता रहा। कई मंदिरों, आश्रमों, और अन्य स्थलों पर भी भंडारे आयोजित किए गए, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे दिन शहर में धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही और संतों के जयघोष गुंजायमान रहे।

गुरु पूजन और धार्मिक कार्यक्रम

गुरु पूर्णिमा पर हिन्दू घरों में हवन, पूजन, सत्यनारायण कथा, और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। गंगा घाटों पर स्नानार्थी पहुंचे और गंगा स्नान कर पूजा की। आचार्य भृगुनंदन शुक्ला ने बताया कि आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 20 जुलाई शाम 05:59 पर शुरू हुई और 21 जुलाई दोपहर 03:45 पर समाप्त हो गई। इस अवसर पर भक्त अपने गुरुओं के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हैं।

राधावाटिका मंदिर में भव्य आयोजन

शहर के जीटी रोड स्थित राधावाटिका पर सुबह से ही साधु-संत और भक्त पहुंचे। भक्तों ने सबसे पहले महान संत स्वामी मूलानंद जी की प्रतिमा का पूजन-अर्चन किया। पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्ता, पुत्र एवं अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता, गोपाल गुप्ता समेत अन्य लोगों ने कन्याभोज और संत महात्माओं को भोजन कराकर भव्य भंडारा शुरू किया। तत्पश्चात संतों को अंग वस्त्र भी भेंट किए।

आशुतोष आश्रम में गुरू पूर्णिमा का पर्व

शहर के नासिरपुर स्थित आशुतोष आश्रम में भी गुरू पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक अनिमिष सिंह और आशुतोष सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में दूरस्थ इलाकों से भक्तों का आवागमन हुआ। गुरूवर श्रीश्री 1008 ब्रह्मलीन बाबा भूतनाथ जी का पूजन-अर्चन करने के पश्चात भजन कीर्तन कर सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर गुरूवर का आशीर्वाद लिया।

द्वारिकापुरी हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

द्वारिकापुरी हनुमान मंदिर पक्का तालाब में पूजनीय गुरूजी श्री श्री 1008 श्री राम नारायण दास (त्यागी जी) महाराज के आश्रम में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सभी ने त्यागी जी का पूजन-अर्चन किया। इस मौके पर नवीन उत्तराधिकारी मोहन दास पांडेय, पिंटू भैया, अंकित सिंह चौहान, सीनू सिंह चौहान, धीरू यादव, अनुराग साहू, आचार्य शिवम त्रिपाठी, अमित सिंह चौहान, योगेश यादव, हेमंत दुबे, ऋषि गुप्ता, ऋषि बाजपेई, ज्ञानेंद्र प्रताप, अनाम पांडे, अवधेश यादव आदि भी मौजूद रहे।

बुद्धा पार्क में बुद्ध पूर्णिमा का आयोजन

कलेक्ट्रेट स्थित बुद्धा पार्क में बुद्ध पूर्णिमा का कार्यक्रम मनाया गया। उपस्थित लोगों ने तथागत गौतम बुद्ध के विचारों और उनके संदेश को अपनाने व लोगों तक पहुंचाने का संदेश दिया। इस मौके पर रमेश बौद्ध, अतुल, शत्रुघन, बौद्ध प्रिय गौतम, उपेंद्र कुमार एडवोकेट, विनोद गौतम, शकुंतला बौद्ध, जगदीश सिंह, बाबूराम एवं सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

गुरु पूर्णिमा का यह पर्व भक्तों द्वारा अपने गुरुओं के प्रति श्रद्धा और सम्मान प्रकट करने का अवसर है, और इस अवसर पर जिले भर में भक्ति और उत्साह का माहौल रहा।