फतेहपुर: रविवार को सामाजिक संगठन युवा विकास समिति ने कांशीराम कॉलोनी में गरीब बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की। सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि उनके समाजसेवी संगठन की तरफ से ग्रामीण इलाकों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए पहल शुरू की गई है। इसमें गरीब परिवार के छोटे-छोटे बच्चों को मुफ्त में पठन-पाठन सामग्री मुहैया कराने के साथ-साथ उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जा रहा है।
इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों को समिति पदाधिकारियों ने अपने हाथों से कॉपी, बैग और पेंसिल इत्यादि चीजों को देकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर अमन, ओम मिश्रा, विकास त्रिवेदी, ऋषि बाजपेई, आफताब आदि मौजूद रहे।