चौपाल संवाद
गोंडा। विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के दिशा निर्देशन में गुरुवार को गोंडा के मोतीगंज थाना क्षेत्र में हुई रेल हादसे में घायल व्यक्तियों का कुशलक्षेम जानने के लिए विश्व हिंदू महासंघ की प्रांतीय महामंत्री रेखा श्रीवास्तव गोंडा पहुंचीं। उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर रेल हादसे में घायल हुए मरीजों का हालचाल लिया और उन सभी को खाने के लिए फल बांटे।

रेखा श्रीवास्तव ने घायलों से उनकी सुविधा-असुविधा के बारे में जानकारी हासिल की। घायलों ने बताया कि इलाज अच्छे ढंग से हो रहा है और उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। रेखा श्रीवास्तव ने परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की कि सभी लोग शीघ्र स्वस्थ हों।

इस दौरान टीम में सुनीता तिवारी, राम बहादुर यादव, सुनील यादव, शुभम पांडेय और स्टाफ नर्स के साथ-साथ अनिल कुमार वर्मा भी उपस्थित रहे।