कानपुर। कानपुर में डेढ़ साल तक लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने महिला की गला काटकर हत्या कर दी। प्रेमी को शक था कि प्रेमिका उससे छिपकर किसी और से बात करती थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। गुस्से में प्रेमी ने इस वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद फरार हो गया। गंभीर हालत में प्रेमिका को लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही है।

डेढ़ साल पहले पति की हो गई थी मौत

घटना शनिवार को गुजैनी की है। यहां बी-ब्लॉक में मधु (40) अपने चार बेटों के साथ रहती थी। उसके पति की डेढ़ साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद घर चलाने के लिए वह अपने 17 साल के बड़े बेटे के साथ दादा नगर की एक फैक्ट्री में काम करती थी।

नौकरी करने के दौरान सुरेश से हुई थी दोस्ती

बेटे ने बताया कि काम के दौरान सुरेश से मां की नजदीकी बढ़ गई थी। वह अक्सर हमारे घर आता था और कई बार मां के साथ ही जॉब पर भी जाता था। कुछ दिन बाद सुरेश हमारे घर में ही रहने लगा था। शुरुआत में उसका बर्ताव बहुत अच्छा था, लेकिन बाद में वह मां पर बात-बात पर शक करने लगा था। उसे लगता था कि मां किसी और से भी मोबाइल पर बात करती है।

शनिवार को हुआ था झगड़ा

बेटे ने बताया कि इस बात को लेकर शनिवार को मां और सुरेश के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद सुरेश ने मां की बेरहमी से पिटाई की और फिर चाकू से गला रेत दिया। वारदात के समय घर में कोई नहीं था। जैसे ही मां के घायल होने की सूचना मिली, उसे गंभीर हालत में हैलट अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। लेकिन उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था, इसके बाद डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

एसीपी गोविंद नगर अमरनाथ यादव ने बताया कि आरोपी सुरेश की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। तहरीर मिलते ही हत्या की एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। महिला का लखनऊ में ही पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार होगा।