चौपाल संवाद
फतेहपुर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री साईं सेवा समिति द्वारा श्री साईं राम के वेदयंत्रों और साईं यंत्रों के बीच हवन पूजन के साथ भक्तों ने महाआरती कर बाबा का भोग लगाया। इसके बाद भव्य पालकी यात्रा निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर पहुंची। पालकी यात्रा का साईं भक्तों ने जगह-जगह स्वागत किया।

रविवार को श्री साईं सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में श्री साईं राम के वेदयंत्रों और साईं यंत्रों के बीच हवन पूजन के बाद भक्तों ने साईं नाथ की महाआरती कर बाबा का भोग लगाया। इसके बाद दोपहर में श्री साईं नाथ जी की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। साईं भक्तों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया। मंदिर के महंत ने बाबा की आरती और भक्तों का स्वागत किया।

सैकड़ों की संख्या में अति उत्साहित साईं भक्तों ने साईं गीत पर नाचते-गाते यात्रा निकाली, जो पुनः साईं मंदिर वापस आ गई। तत्पश्चात आयोजन समिति और साईं भक्तों ने प्रसाद वितरण किया। पालकी यात्रा की अगुवाई नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन अजय अवस्थी ने की। इस मौके पर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुधाकर अवस्थी, जयनेंद्र सिंह, अतुल अवस्थी, शोभा दुबे, अमर मिश्रा, पंकज मिश्रा, सुगंध शुक्ला सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।