कानपुर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कानपुर में परमट और बिठूर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार की सुबह से ही भक्त गंगा घाट पर पहुंचने लगे और अपने गुरु का ध्यान करते हुए पूजा-अर्चना की। गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के अलावा गोताखोरों की भी तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम बनाए गए हैं और गहरे पानी से पहले बांस-बल्ली लगाई गई है। साथ ही, एक अलर्ट भी जारी किया गया है।
शोभन मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
गुरु पूर्णिमा पर्व पर कानपुर के शिवली में स्थित शोभन मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिर के महंत हरिशण पांडये ने बताया कि शासन-प्रशासन ने शनिवार को ही परिसर का जायजा लिया था। शोभन मंदिर के सेवक हरिशरणम पांडये ने बताया कि शोभन आश्रम की आधारशिला रखने वाले ब्रह्मलीन महाराज रघुनंदन दास जी महाराज और इसे विकसित करने वाले ब्रह्मलीन विरिक्ततानंद जी महाराज के प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में कई भक्त मौजूद हैं।
दो दिन डायवर्ट रहेगा शहर का रूट
गुरु पूर्णिमा और सावन के पहले सोमवार को गंगा स्नान के लिए उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए गंगा घाटों को जाने वाले रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। रविवार और सोमवार को निर्धारित रूटों पर ट्रैफिक बदला रहेगा। रविवार को भोर 4 बजे से यह डायवर्जन लागू होगा और सोमवार रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। ट्रैफिक डायवर्जन के साथ ही पार्किंग का भी इंतजाम किया गया है ताकि कोई अव्यवस्था न हो।
ट्रैफिक डायवर्जन के निर्देश
- ब्लू वर्ल्ड तिराहा से कोई भी भारी व मध्यम वाहन बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन गंगा बैराज की ओर से जाएंगे।
- गंगा बैराज से कर्बला चौराहा, कंपनी बाग की ओर जाने वाले वाहन मंधना होते हुए या शुक्लागंज होते हुए जाएंगे।
- बीमा चौराहा से सिद्धनाथ घाट की ओर भारी व मध्यम वाहन नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन सीधे जेके चौराहा से होते हुए जाएंगे।
- शिवराजपुर से फतेहपुर चौरासी की ओर मध्यम व भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।
- यश कोठारी चौराहा से सिंहपुर कल्याणपुर व यश कोठारी चौराहा से बिठूर कस्बा की ओर कोई भी भारी व मध्यम वाहन नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन मंधना की ओर से या फिर गंगा बैराज से जाएंगे।
पार्किंग की व्यवस्था
- वक्कल पार्किंग परमट मंदिर
- जयंती पैलेस के सामने खाली खेत (मंधना बिठूर रोड)
- चुंगी चौराहा के सामने खाली खेत (कल्याणपुर बिठूर रोड)
- चौबेपुर बिठूर मार्ग पर खाली खेत