फतेहपुर: जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां दो की हालत गंभीर होने के कारण कानपुर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, थरियांव थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कला गांव निवासी 56 वर्षीय रामदीन, जो पीडब्ल्यूडी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में ड्यूटी पर थे। उनके साथ मेठ गोपीचंद्र और राजकुमार भी थे। गांव के समीप पहुंचते ही तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसी प्रकार, बांदा जनपद के थाना मरका गांव औगासी निवासी 22 वर्षीय रवि कुमार अपने रिश्तेदार ऊदल पुत्र इंद्रपाल (32) के साथ शहर के जिला चिकित्सालय आ रहे थे। राधानगर थाना क्षेत्र के बड़नपुर चौराहा के पास पहुंचने पर चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर गांव निवासी राम प्रकाश अपने 27 वर्षीय पुत्र रामनरेश और 60 वर्षीय राम बाबू के साथ बाइक से थरियांव थाने के मीरपुर गांव मिट्टी में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही बाइक औरेई के समीप पहुंची, वह अनियंत्रित होकर खंती में गिर गई, जिससे तीनों घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने रामनरेश और रवि कुमार की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।