अंडर-19 में सलेक्शन के नाम पर मांगी रकम, कहा-सब कुछ क्लियर हो चुका

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) में फैला भ्रष्टाचार रोज किसी न किसी रूप में लोगों के सामने आ रहा है। लगातार सलेक्शन के नाम पर पैसे मांगने वाले ऑडियो वायरल होने से यूपीसीए की जमकर किरकिरी हो रही है। एक बार फिर से भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाला ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में इस बार एक महिला कोच सलेक्शन कराने के नाम पर खिलाड़ी से पैसे की लेनदेन की बात कर रही हैं।

खिलाड़ी ने तीन लाख रुपए देने की कही बात

इस बार खिलाड़ी द्वारा तीन लाख रुपए देने की बात का ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें खिलाड़ी फोन पर कहता है कि मैम तीन लाख रुपए की व्यवस्था हो गई है, कहां लेकर आ जाऊं। इस पर महिला कोच कहती है कि हम तो घर पर ही हैं, घर पर ही आ जाओ। हालांकि ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एक दूसरा ऑडियो भी वायरल हुआ है। इस ऑडियो में वही खिलाड़ी कहता है कि मेरे और मेरे मैम के बीच सब कुछ अब क्लियर हो गया है। कुछ मिसअंडरस्टैंडिंग के कारण ऐसा हुआ था, लेकिन अब सब कुछ क्लियर है।

यूपीसीए के अफसर हुए मौन

लगातार ऑडियो वायरल होने की खबर पर यूपीसीए के सभी पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। इस विषय में यूपीसीए के सचिव अरविंद श्रीवास्तव से बात करने का प्रयास किया तो उनका फोन ही नहीं लग रहा है, न ही उन्होंने मैसेज का कोई जवाब दिया। वहीं, सीईओ अंकित चटर्जी को फोन किया तो उन्होंने भी कॉल रिसीव नहीं किया।

3 मिनट 25 सेकेंड का वायरल ऑडियो

खिलाड़ी: हैलो
महिला कोच: हां शिवम
खिलाड़ी: मैम, वो तीन लाख रुपए का इंतजाम कर लिया है, तो कहां दे दें।
महिला कोच: हम तो यार अभी घर पर ही हैं।
खिलाड़ी: तो कहां, घर पर ही आ जाएं।
महिला कोच: घर ही पर आ जाओ।
खिलाड़ी: तो ये बताइए आपकी उनसे बात तो हो गई न।
महिला कोच: किससे? अकरम से, अकरम से तो मेरी बात हो चुकी है न।
खिलाड़ी: अच्छा तो चलिए ठीक है, अभी मैंने नीरज भइया से बात की थी तो आप जानती हैं बैंक सब बंद थी, बड़ी मुश्किल से पैसा अरेंज हुआ है।
महिला कोच: तो नीरज क्या बोला?
खिलाड़ी: उन्होंने कहा कि चले जाओ मैम के पास, उनके पास पैसे रखने की कोई दिक्कत नहीं है, वो सिस्टम बैठा देंगी कहीं से।
महिला कोच: देखो, बात पैसे की है, मैं बयाने लेती नहीं पहली चीज और पैसे का तो मैं कतई नहीं लेती, क्योंकि मैं बहुत धोखे खा चुकी हूं। ये मान लो मैं 23-24 लाख के नुकसान में चल रही हूं अभी भी। मुझे पता है कैसा लगता है।
खिलाड़ी: तो ठीक है मैम हम आपके पास 10 मिनट में आ रहे हैं।
महिला कोच: यार, देखो बात तो मैंने उसके लिए भी की थी। अगर मेरे मन में कुछ होता तो मैं उसका भी बयान ले लेती, जब उन्होंने ही बोल दिया डाउटफुल है तो मैं क्यों ले पैसे।
खिलाड़ी: वो थोड़ा पापा लोग परेशान हो रहे थे, तो हमने कहा आप परेशान न हो।
महिला कोच: बात पैसे की होती है तो हर मां-बाप डरते हैं।

दूसरा ऑडियो 41 सेकेंड का

इस ऑडियो के वायरल होने के बाद एक दूसरा भी ऑडियो सामने आया है। ये ऑडियो 42 सेकेंड का है। इसमें युवक कह रहा है कि ये जो रिकॉर्डिंग लीक हुई है पैसों के लेनदेन का, इससे मेरा और मेरी मैम का कोई लेना-देना नहीं है। हमारी चीजें पहले ही क्लियर हो चुकी थीं जो मिसअंडरस्टैंडिंग थी।