कानपुर। बिठूर में लूट करने वाले दो टीन एजर्स को भीड़ ने पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों टीन एजर्स गांजा पीने के लती हो गए हैं। इसके चलते उनके ऊपर कर्ज भी हो गया है। नशे की लत पूरा करने और कर्ज उतारने के चक्कर में उन्होंने चेन स्नेचिंग शुरू कर दी थी। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

पब्लिक ने लुटेरों को पकड़ा, पुलिस ने किया गुडवर्क:

एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि बिठूर के शिवा बिहार कोठी में रहने वाले आईआईटी से रिटायर कार्यालय अधीक्षक अजय श्रीवास्तव की पत्नी ज्योति से लूट हुई थी। ज्योति गुरुवार देर शाम पड़ोसी चेतना तिवारी के साथ नंगापुरवा बिजली घर के पास हनुमान मंदिर दर्शन करने गई थीं। बेखौफ लुटेरों ने मंदिर के अंदर आकर पूछा कि क्या यह प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है। ज्योति जब तक जवाब देतीं, उन्होंने हनुमान जी के पैर छुए और फिर गले की चेन तोड़कर भागने लगे।

ज्योति की चीख सुनकर मंदिर के बाहर मौजूद गांव के ही करण, प्रद्युम्न और विपिन ने दो लुटेरों को दौड़ाकर दबोच लिया, जबकि तीसरा साथी मौके से भाग निकला। पकड़े गए लुटेरों की पहचान सिंहपुर कछार निवासी 20 साल के अनुराग और इसी मोहल्ले में रहने वाले अनुराग के हमउम्र दोस्त आकाश के रूप में हुई। भीड़ ने दोनों की पिटाई करने के बाद बिठूर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और शुक्रवार को दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया। बिठूर थाने की पुलिस ने दोनों लुटेरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तब सामने आया कि लुटेरे अनुराग के पिता पीडब्ल्यूडी विभाग में बेलदार हैं। जबकि आकाश के पिता गैस एजेंसी में कर्मचारी हैं। पुलिस ने दोनों के परिजनों से बात की तब पता चला कि दोनों दोस्त कोचिंग का हवाला देकर घर से निकलते थे। इसके बाद दोनों नशे के लती हो गए और हजारों रुपए दोस्तों का कर्ज भी हो गया।