• प्रत्येक माह कराई जाए जिला सैनिक बंधु की बैठक

फतेहपुर। जिला सैनिक बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी. इन्दुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में भूमि विवाद, पुलिस सुरक्षा, बैंक से ऋण संबंधी, पेंशन, शिक्षा, चिकित्सीय समस्याएं, आर्थिक सहायता, सैनिकों से कुल 25 शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायती पत्रों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित करते हुए तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए।

जिला सैनिक बंधु की बैठक प्रत्येक माह कराए जाने के निर्देश जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी को दिए। उन्होंने पिछली बैठक में आए शिकायती पत्रों के निस्तारण की पुष्टि की और निर्देश दिए कि जिन विभागों की आख्या नहीं आयी है, वे तत्काल आख्या दें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व सैनिक के आवेदनों को निस्तारित करने की सूचना संबंधित को दें।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), अपर जिलाधिकारी न्यायिक, सीओ सिटी, उप जिलाधिकारी सदर, कोषाधिकारी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, उपाध्यक्ष कर्नल विभय मान सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला लीड बैंक मैनेजर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, असोथर, जिला सैनिक बंधु उपस्थित रहे।