कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू), कानपुर के छात्रों ने छात्रवृत्ति पोर्टल में आ रही समस्याओं को लेकर गुरुवार को आवाज उठाई। उन्होंने समाज कल्याण विभाग की डीएसडब्ल्यू शिल्पी सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि छात्र छात्रवृत्ति को लेकर काफी परेशान हैं और यदि समय पर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा।

विगत वर्ष की गड़बड़ियां

छात्रनेता अभिजीत राय ने बताया कि विगत वर्ष में छात्रवृत्ति में कई गड़बड़ियां हो गई थीं, जिसके कारण छात्रों की छात्रवृत्ति नहीं आई। उत्तर प्रदेश सरकार ने फिर से 15 जुलाई से छात्रवृत्ति का पोर्टल खोला है, लेकिन अभी भी छात्रवृत्ति के ऑनलाइन पोर्टल पर समस्याएं आ रही हैं। पोर्टल में अभी भी “एरर” लिखकर आ रहा है, जिससे छात्र अपना डेटा पुनः सही नहीं कर पा रहे हैं।

छात्रनेता पुष्पांशु ने बताया कि डेटा सही अपलोड करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई तक ही है, जिसके कारण छात्र काफी परेशान हैं कि अभी तक वेबसाइट में एरर आ रहा है।

वृहद आंदोलन को तैयार हैं छात्र

छात्रों ने कहा कि यदि नियत समय तक वेबसाइट में आ रही समस्या का निदान नहीं किया जाता है तो वे सभी छात्र मजबूर होकर वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इसके बाद इसकी पूरी जिम्मेदारी समाज कल्याण विभाग की होगी। ज्ञापन देने वालों में अनस, शिवांश, अजय, अमन, अभय, श्रीजल समेत अन्य छात्र मौजूद रहे।