कानपुर। कानपुर के जवाहर नगर स्थित ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में गुरुवार को ‘किट फॉर किड्स इंडिया’ के अंतर्गत 300 बच्चों को स्कूली बैग, कॉपी, रबर, स्केल और अन्य संसाधन उपलब्ध कराए गए। यह पहल यूएसए में पढ़ने वाले भारतीय मूल के 11वीं के छात्र विराज सिंह की थी। वह इस तरह के कार्यक्रम विभिन्न राज्यों में चला रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री देवेंद्र सिंह भोले उपस्थित रहे। अध्यक्ष के रूप में ओंकारेश्वर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, कानपुर के प्रमुख संरक्षक और भारत के राष्ट्रपति द्वारा दो बार सम्मानित शिक्षाविद् डॉ. अंगद सिंह और पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस के पद से सेवानिवृत्त व वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त भवेश कुमार सिंह और रंजय कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
जरूरतमंदों को मिली शिक्षा
बिहार प्रांत के भोजपुर जिले के निवासी और एचवुड हाई स्कूल, मैरीलैंड, यूएसए में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र विराज सिंह इस कार्यक्रम के आयोजक थे। उन्होंने बताया कि ‘किट फॉर किड्स इंडिया’ का उद्देश्य जरूरतमंद भारतीय बच्चों को पढ़ने के लिए आवश्यक उपकरण की आपूर्ति करना है। इस परियोजना के माध्यम से यह सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है कि प्रत्येक बच्चे के पास उनकी पढ़ाई के लिए आवश्यक उपकरण हों। विराज ने कहा कि यह एक छोटा सा योगदान बच्चे की शिक्षा की यात्रा में खास बदलाव ला सकता है।
ये पहल आंदोलन में बदल गई
अपनी परियोजना के संदर्भ में विराज ने बताया कि ‘किट फॉर किड्स इंडिया’ का विचार इस एहसास से आया कि कई बच्चों के पास स्कूल की बुनियादी सामग्री भी उपलब्ध नहीं हो पाती है। ऐसे जरूरतमंद बच्चों की मदद करने के लिए प्रेरित होकर, परियोजनादाताओं और स्वयंसेवकों के सहयोग से यह पहल शुरू की गई थी। एक छोटे से विचार के रूप में शुरू हुई यह परियोजना शिक्षा के माध्यम से युवा मेधा को सशक्त बनाने के लिए एक आंदोलन में बदल गई है।
विभिन्न कार्यक्रम और अभियान चलाए
विराज ने कहा कि इस पहल से कई बच्चों के मन में स्कूल के प्रति लगाव बढ़ेगा और संसाधनों के अभाव में उनके अंदर व्याप्त निराशा समाप्त होगी। इससे न केवल उन्हें प्रेरणा मिलेगी, बल्कि उनके जीवन में आगे का रास्ता खुलेगा। इस पहल का समर्थन करने से इन युवा शिक्षार्थियों के लिए एक उज्जवल भविष्य बनाने में भी मदद मिलेगी। विराज ने बताया कि इस खास परियोजना ‘किट फॉर किड्स इंडिया’ को संचालित करने के लिए, उन्होंने विभिन्न धन संचय वाले कार्यक्रम और अभियान आयोजित किए। सामुदायिक दान, सोशल मीडिया अभियान और स्थानीय व्यवसायियों के साथ साझेदारी के माध्यम से, उन्होंने स्कूल की आपूर्ति खरीदने के लिए आवश्यक धन जुटाया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी हुआ आयोजन
इस मौके पर स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य और ‘झांसी की रानी’, ‘श्रीराम आराधना’ की प्रस्तुति देखकर सभी ने तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ. पूजा अवस्थी, प्रधानाचार्य राममिलन सिंह, आरके सिंह, डॉ. ममता तिवारी, स्वाती सिंह, रिया सिंह, दिनेश राय, शिवराम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।