फतेहपुर: ललौली थाना क्षेत्र के चिल्ला पुल के समीप अचेतावस्था में प्रेमी युगल के पड़े होने की सूचना मिलने पर प्रेमिका के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया। जहां डॉक्टर दोनों का इलाज कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के अढ़ावल गांव निवासी शिव मोहन की 17 वर्षीय पुत्री पार्वती देवी का जाफरगंज थाना क्षेत्र के जमरौली गांव निवासी राम किशोर के 19 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा है। परिजनों के विरोध के चलते आज प्रेमी युगल ने घर से भाग कर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का प्रयास किया।

परिचित ग्रामीणों ने जब प्रेमी युगल को अचेतावस्था में पड़ा देखा तो पार्वती देवी के भाई फूलचंद को हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुँचकर फूलचंद ने सरकारी 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची एंबुलेंस ने अचेतावस्था में दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों द्वारा उपचार के बाद ठीक होने पर दोनों अपने घर चले गए।

फूलचंद ने बताया कि उनकी एक बहन की शादी जाफरगंज थाना क्षेत्र के जमरौली गांव में हुई है। कृष्ण कुमार, उनकी बहन का परिवारिक देवर लगता है। इस रिश्ते से उसका हमारे घर आना-जाना था।