चौपाल संवाद खखरेरू, फतेहपुर थाना क्षेत्र के रामसिंह पुत्र स्वर्गीय सुरिजपाल सिंह निवासी सूरतपुर उर्फ महिमापुर ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि मंगलवार को सुबह लगभग 10 बजे जब वे अपने खेत की तरफ गए, तो देखा कि वीर सिंह उर्फ सुजान सिंह पुत्र निरंजन सिंह ने उनके खेत में लगे चार हरे नीम के पेड़ को काटकर गिरा दिया था। वीर सिंह का पिता निरंजन भी पेड़ काटने में मौजूद था। जब रामसिंह ने और पेड़ काटने का कारण पूछा, तो वीर सिंह ने गाली देकर कहा, “यहां से भाग जा, अभी इतने पेड़ काटा हूं और पेड़ काटूंगा, जहां जाना हो जाओ।”
इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। वन क्षेत्राधिकारी विवेक शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।